टीचर बनने से पहले इस कारण 12 नियुक्तियों पर लगी रोक! पढिए पूरी खबर…


हल्द्वानी- नैनीताल जिले में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक टीचर बनने से पहले 12 महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है। दस्तावेजों में कुछ कमी को देखते हुए फिलहाल इन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही हैं। वहीं विभाग अब इनके दस्तावेजों की जांच के साथ ही शासन के आदेश का इंतज़ार कर रहा है।
बता दें कि जिले के प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों में सहायक टीचरों के 190 पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने विज्ञप्ति जारी की थी। चयन प्रक्रिया के तहत इसमें 4 अगस्त को पहली काउंसिलिंग हुई। उसके बाद 18 सितंबर को तीसरी काउंसिलिंग की गई। इसमें 118 अभ्यर्थियों में 58 का चयन किया गया। लेकिन 12 महिला अभ्यर्थियों के स्थाई निवास प्रमाण पत्र में कमी पाई गई।
इधर, जिला शिक्षाधिकारी प्राथमिक एचबी चंद ने बताया कि तीसरी काउंसिलिंग में 46 अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद में तैनाती के नियुक्ति पत्र गुरुवार को दिए जाने हैं। 12 महिला अभ्यर्थी के दस्तावेजों में कुछ कमियां हैं। जिसके कारण इनकी नियुक्ति पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।