उत्तराखण्डबड़ी-खबरमठ-मंदिरहल्द्वानी

गुड़ की भेली चढ़ाने से होती है हर मन्नत पूरी, बाबा करते हैं अपने भक्तों की रक्षा

हल्द्वानी शहर के बीचोंबीच कालू सिद्ध बाबा का मंदिर है, जहां रोज हजारों लोग पूजा अर्चना करते आते हैं। कालू सिद्ध बाबा को हल्द्वानी शहर का रक्षक माना जाता है। कालू सिद्ध बाबा के मंदिर में रोज हजारों भक्त पूजा अर्चना के लिए आते हैं और बाबा से जो भी सच्चे मन से मुराद मांगता है उनकी मुराद जरूर पूरी होती है।किसी भी शुभ कार्य से पहले शभक्त बाबा के दरबार में आकर आशीर्वाद मांगते हैं। कालू सिद्ध बाबा के मंदिर में प्रसाद के तौर पर गुड़ की भेली चढ़ाने की रवायत है। मंदिर में आपको बड़ी संख्या में घंटियां भी दिखाई देंगी।

बताया जाता है कि कालू सिद्ध बाबा मंदिर अंग्रेजों के शासन काल के वक्त से अस्तित्व में है। कहते हैं कि पौराणिक काल में कालू सिद्ध बाबा हल्द्वानी पहुंचे थे। तो उन्होंने भगवान शनि की उपस्थिति जानकर यहां एक मठ की स्थापना की थी। जो आगे चलकर श्री कालू सिद्ध बाबा के मंदिर के रूप में परिवर्तित हो गया।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..

मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश मटपाल ने बताया कि यहां रोज हजारों की संख्या में लोग पूजा अर्चना के लिए आते हैं और बाबा से सच्चे मन से मुराद मांगते हैं बाबा भी अपने भक्तों की जरूर मुराद पूरी करते हैं। भक्त मुराद पूरी होने के बाद फिर बाबा के मंदिर में गुड़ की भेली चढ़ाने जरूर आते है। श्रद्धालु एक बार बाबा के मंदिर में दर्शन जरूर करते हैं क्योंकि बाबा सच्चे मन से मांगी हुई मुराद जरूर पूरी करते हैं। बाबा ने भक्तों की मुराद पूरी की है बाबा पर लोगों का अटूट विश्वास है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad