उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

भीमताल पुलिस ने 2 स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार, बनभूलपुरा के अमन से लाए थे खरीदकर

भीमताल: दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ आदि की तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार सघन चैकिंग अभियान चला कर नशा तस्करों की धर पकड़ कर रही है।

इसी क्रम में भीमताल थाना पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान सलड़ी पुलिस चौकी के पास से स्कूटी सवार दो नशा तस्कर अविनाश कुमार (24) पुत्र श्याम लाल निवासी मौहल्ला खत्याड़ी थाना जिला अल्मोड़ा और कलमेश कुमार (30) पुत्र जमन राम निवासी न्यू इन्द्रा कालोनी खत्याड़ी थाना जिला अल्मोड़ा को 4.92 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: CM धामी ने किया "हल्द्वानी सिटी बस सेवा" का शुभारंभ, जानें रूट और किराया…

पुलिस पूछताछ में तस्करों द्वारा बताया गया कि वह स्मैक गफूर बस्ती बनभूलपुरा हल्द्वानी के रहने वाले अमन नाम के व्यक्ति से 3000 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से खरीदकर लाए है और अल्मोड़ा लेकर जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने बनभूलपुरा निवासी अमन के सम्बन्ध में जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के विरुद्ध धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की है। वहीं स्कूटी संख्या UK 01 D-8099 को सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने संभाला कार्यभार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad