उत्तराखंडउत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: मौसम को लेकर बड़ा अपडेट! अगले छह दिन बारिश का अलर्ट.. सावधानी बरतने की अपील..

देहरादून- मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 27 मई से लेकर 2 जून तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह जारी की है।

मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों तक उत्तराखंड के पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। साथ ही हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने, बारिश के तेज दौर और 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रशासन की ओर से चारधाम यात्रा रूट पर विशेषतौर से फोकस किय जा रहा है।

आपदा प्रबंधन और पुलिस ने सावधानी बरतने की अपील की है.. सावधानी ही सुरक्षा है, कृपया ध्यान दें:

नदी-नालों, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

खुले मैदान, पेड़ या खंभों के नीचे खड़े न हों

मौसम से जुड़ी अपडेट्स पर नजर रखें

आपात स्थिति में 112 पर कॉल करें

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad