उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

उत्तराखंड: निकाय चुनाव पर बड़ी अपडेट.. जल्द लागू होगी अधिसूचना

देहरादून- उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की बड़ी अपडेट सामने आई है। अपडेट के अनुसार निकाय चुनाव की अधिसूचना दिसंबर महीने के लास्ट तक जारी होने की संभावना है। राजभवन से 10 दिसंबर को नगर निकायों के ओबीसी आरक्षण के अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद शासन ने तैयारियां तेज कर दी है।

अब शासन ने गुरुवार को देर रात उत्तराखण्ड नगरपालिका / नगर पंचायत (स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली, 2024 और उत्तराखण्ड नगर निगम (स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली, 2024 को जारी कर दिया है।
गुरुवार को उप सचिव प्रदीप कुमार शुक्ल ने पत्र जारी किया है । जिसमें शासन ने नगर निकायों के आरक्षण की नियमावली जारी कर शहरी विकास निदेशालय को भेज दिया हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

यह देखिए पत्र..

उप सचिव प्रदीप कुमार शुक्ल की ओर से शहरी विकास विभाग को भेजे गए पत्र के अनुसार, स्थानीय नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 के संबंध में नगर पंचायतों/ नगर पालिकाओं/ नगर निगमों में स्थानों और पदों का आरक्षण तय किए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर जल्द से जल्द शासन को उपलब्ध कराया जाए, ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।

बताते चलें कि आरक्षण की सूची तैयार होने के बाद फिर जनता से आपत्तियां मांगी जाएंगी। ऐसे में नगर निकायों को लेकर तय आरक्षण पर मिली आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। फाइनल आरक्षण सूची तैयार होने के बाद आरक्षण को राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कराने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad