देशराजनीतिवीडियो

बीजेपी MP बिधूड़ी ने किसे कहा कटुआ, आतंकवादी!

भारतीय संसद को देश में लोकतंत्र का सर्वोच्च स्तंभ माना जाता है। लेकिन कई बार कई सांसद अपनी बदजूबानी और खराब भाषा के कारण संसद की गरिमा को चोट पहुंचाते हैं। ऐसा ही कुछ किया दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने यहां रमेश बिधूड़ी ने अपने संसदीय भाषण के दौरान एक मुस्लिम सांसद पर अपशब्द का प्रयोग किया।

आपको बता दें कि संसद के विशेष सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच जमकर बहस हो गई। बीते दिन लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर जब चर्चा हो रही थी तो बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने बसपा सांसद को आतंकवादी कठुआ मुल्ला उग्रवादी तक कह डाला। जिसके बाद हंगामा मच गया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल समेत इन इलाकों में बर्फबारी से सफेद हुई वादियां.. पर्यटकों में खुशी…

चंद्रयान 3 की सफलता पर बयान देते हुए रमेश बिधूड़ी ने कई आपत्तिजनक बाते कहीं। उन्होंने अपना भाषण देते हुए कहा कि पीएम को क्रेडिट देना ही होगा, क्योंकि उन्होंने काम किया है। इस बीच सांसद दानिश की आवाज सुनते ही बिधूड़ी भड़क गए और उन्हें उग्रवादी कई आपत्तिजनक बातें बोली।

यह भी पढ़ें -  गजराज ने लिया श्रीराम भक्त महिलाओं का आशीर्वाद!

संसद में हंगामे के बाद बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताई है। और भविष्य में ऐसा व्यवहार दोहराए जाने पर उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बता दें कि बिधूड़ी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में खेद जताया और माफी मांगी है। विपक्षी नेताओं ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad