बीजेपी प्रवक्ता भगत ने इस अंदाज में मनाया सीएम धामी का जन्मदिन…
सीएम पुष्कर सिंह धामी जी के जन्म दिन के पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कार्यकर्ताओं के साथ बैलपड़ाव के बंदरजुडा गुरूद्वारे मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया। वहीं हल्द्वानी के कटघरिया में आयोजित कार्यक्रम मे युवाओं द्वारा सीएम धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई।
इस मौके पर युवाओं ने केक काट कर सीएम पुष्कर सिंह धामी को जन्म दिन की शुभकामनायें और बधाईया दी और सीएम के उज्जवल जीवन की कामना की।
प्रवक्ता विकास भगत ने केक काट किया रक्तदान
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की सीएम धामी जब युवा मोर्चा (भाजपा ) के प्रदेश अध्यक्ष थे। तब उन्होंने युवाओं के रोजगार के लिए सिडकुल घेराव किया। जिसके फलस्वरूप उत्तराखंड में तत्कालीन सीएम नारायण दत्त तिवारी की सरकार को झुकना पड़ा और उन्होंने सिडकुल में उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने के लिये किसी भी उपक्रम मे 70% युवा उत्तराखंड के हो इस के लिए शासनादेश जारी किया।
उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए सीएम ने सरकारी नौकरियों में धांधलियां रोकने के लिए और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है। जिसके फल स्वरुप आज सरकारी नौकरियों में समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले युवाओं, गरीबो को भी रोजगार मिल रहा है।
इस मौके पर कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष धीरज पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय सुयाल, ग्राम प्रधान मनीष आर्य, प्रदीप मटियाली, जोगा मेहरा, कृपाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि भगवान तिवारी, संदीप सनवाल, मयंक तिवारी, विक्रम जंतवाल, दिनेश जोशी, कपिल देवका, विवेक देवका, कमल कांडपाल, जमन सिंह बिष्ट, ललित कांडपाल, रसपाल सिंह, कार्तिक बोरा, विनोद बधानी, रुपेश बगढ़वाल, पंकज पाण्डेय, निर्मल जोशी, कमल सिंह, हिमांशु भट्ट, कैलाश भट्ट, मदन दानु, अदितिया गुप्ता, भानु नेगी, मोहित कुमार समेत युवाओं ने सीएम पुष्कर धामी को जन्म दिन की शुभकामनायें दी।