बीजेपी प्रवक्ता भगत के प्रयासों से आएगी इन इलाकों के लोगों को चैन की नींद!
हल्द्वानी- मानसून का सीजन शुरू होते ही कालाढूंगी और उसके आसपास के इलाकों के ग्रामीणों की नींदे हराम हो जाती हैं। क्योंकि यहां पास से बहने वाले बरसाती नालों का पानी उनके घरों में घुसने का खतरा पैदा हो जाता है। लेकिन इस बार यह खतरा पैदा ना हो इसके लिए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और कालाढूंगी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बड़ा कदम उठाया है।
प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने गुरुवार को नैनीताल जिले की डीएम वंदना के साथ बैठक कर कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में बहने वाले बरसाती नदी नालों से होने वाली जनहानि और फसल को होने वाले नुकसान, भू-कटाव के विषय में डीएम नैनीताल द्वारा की गई समीक्षा बैठक में जानकारी दी।
वहीं डीएम वंदना सिंह ने बैठक में सिंचाई और राजस्व विभाग के अधिकारियों को कालाढूंगी- रामनगर हाईवे के नीचे रामपुर विद्रामपुर नाले से लगते हुए लगभग तीन किलोमीटर क्षेत्र में प्रभावित 20 स्थलों पर 15 दिनों के लिए पर्याप्त मात्रा में मशीन लगाकर चैनलाइजेशन का कार्य सोमवार से चालू करने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए।
बैठक लेते हुए डीएम वंदना सिंह ने कहा कि हर वर्ष मानसून सीजन में निहाल नदी, चूना खान, मंगोली नाला, चारता नाला, जमीरा नाला , करकट, गेबुआ और धमनवा नाले से लगे हुए कतिपय क्षेत्रों में आबादी और कृषि क्षेत्र को नुकसान होता है। इसके लिए सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि इस मानसून की जद में प्रभावित होने वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए तत्काल तात्कालिक कार्य चालू किए जाए। जिससे इस मानसून में होने वाले नुकसान को रोका जा सके। साथ ही जिन स्थलों में दीर्घकालिक कार्य किए जाने है उन क्षेत्रों की डीपीआर तैयार कर शासन को प्रेषित की जाए। जिससे हर बार की मानसून से होने वाली क्षति का स्थाई समाधान करके इन क्षेत्रों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। डीएम ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रों में आपदा के तहत हो रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए, साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में एसडीएम कालाढूंगी, विधायक प्रतिनिधि एवं प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, उपजिलाधिकारी रेखा कोहली, ईई सिंचाई ए के वर्मा, ए ई गणेश पांडेय, जे ई यशवंत सिंह, हरीश भट्ट, मंडल अध्यक्ष विक्रम जतवाल, मंडल महामंत्री विनोद बुडलाकोटी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।