उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

बीजेपी आज घोषित करेगी उत्तराखंड के पांचों लोकसभा उम्मीदवार!

Ad

देहरादून- लोकसभा चुनाव के लिए आज यानी शनिवार का दिन काफी अहम होने जा रहा है। क्योंकि आज बीजेपी उत्तराखंड के लिए अपने पांचों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। और इस ऐलान पर सब की निगाह टिकी हुई है। शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में बैठक कर लौट चुके हैं। इसलिए टिकटों पर सारी चर्चाएं हो चुकी हैं।

बीजेपी लगातार दो लोकसभा चुनावों से राज्य की पांचों लोकसभा सीटें जीतती आ रही है। साल 2019 में बीजेपी ने नैनीताल से अजय भट्ट, टिहरी से माला राजलक्ष्मी शाह, पौड़ी से तीरथ सिंह रावत, हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक और अल्मोड़ा से अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया था। ये पांचों की जीतकर सांसद भी बन गए थे। लेकिन इस बार बीजेपी बड़ा उलटफेर कर सकती है। जिसके तहत पांच में से तीन लोकसभा सांसदों के टिकट कटना तय माना जा रहा है। विशेषकर पौड़ी, हरिद्वार और अल्मोड़ा के वर्तमान सांसदों का टिकट कट सकता है। नैनीताल से अजय भट्ट को ईमानदार परफॉर्मेंस का तोहफा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: डोई कुत्ते का हमला! जान बचाने के लिए बच्चों को एम्स करना पड़ा रेफर!

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक हरिद्वार से अनिल बलूनी, अल्मोड़ा से पूर्व विधायक मीना गंगोला और पौड़ी से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अगले दो दिन आंधी-बारिश के आसार! येलो अलर्ट जारी..

दूसरी तरफ कांग्रेस 6 मार्च को सेंट्रल स्क्रीन कमेटी की बैठक करेगी। जिसके बाद उसके टिकटों की स्थित साफ होगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0