बंटी कुणाल सोनकर ने निभाया जिम्मेदार नागरिक का फर्ज!


हल्द्वानी- लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के लिए जहां हर तरफ धूम मची हुई है। सरकारी अमला इधर से उधर निष्पक्ष मतदान के लिए भाग दौड़ में लगा हुआ है। ऐसे में गांधीनगर के बंटी कुणाल सोनकर ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है। जहां हर कोई अपने आप मे व्यस्त रहता है अपने सुख दुःख में लगा रहता है। लेकिन बंटी कुणाल सोनकर ने इस बीच तमाम मतदान कर्मचारियों की परेशानी को समझा। और चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को जलपान कराया।

इस तपती धूप में बंटी कुणाल सोनकर घर से निकले और मतदान केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों को चाय और पानी बांटा। बंटी सोनकर के इस काम से जितने भी निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मचारी है और पुलिस कर्मी है उन्होंने तारीफ की। ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने कहा कि इस तरह की निस्वार्थ सेवा कम लोग ही करते हैं। लेकिन बंटी सोनकर ने यह कार्य करके मिसाल कायम की है। इधर चर्चा है कि जिला निर्वाचन के अधिकारियों तक भी बंटी कुणाल सोनकर के इस योगदान की खबर पहुंची है। ऐसे में बंटी सोनकर एक बार फिर जनता के बीच से हीरो बनकर उभरे हैं।

बंटी सोनकर एक सामाजिक कार्यकर्ता है। उन्होंने कोरोना के समय लॉकडाउन में भी गरीब लोगों और कोरोना वॉरियर्स को खाना पानी बांटा था। लॉकडाउन के समय बंटी सोनकर ने बेजुबान जानवरों के लिए भी खाना और पानी की व्यवस्था की थी। इस दौरान बंटी कुणाल सोनकर के साथ सुभम पाल, अंकित पाल और शिखा सोनकर मौजूद रहे।