हल्द्वानी: नाम बदलकर युवक ने की दोस्ती.. फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म!
हल्द्वानी- युवक ने नाम बदल कर सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती की। फिर उसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। अब युवती की तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, शहर निवासी युवती ने तहरीर देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर मेरठ के रहने वाले युवक से उसकी दोस्ती हो गई। और दोनों में बातचीत होने लगी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। आरोपी युवक दिल्ली में निजी कंपनी में जॉब करता है।
पीड़िता ने तहरीर में बताया गया कि आरोपी युवक कुछ दिन पहले युवती से मिलने हल्द्वानी आया था। जहां युवक युवती को शहर में घूमने ले गया। युवती का आरोप है कि यहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ होटल में शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि युवक लंबे समय से शादी करने का झांसा दे रहा था।
यही नहीं शादी के नाम पर काफी दिनों से उसका शारीरिक शोषण भी कर रहा था। युवती ने जब आरोपी युवक से शादी के लिए कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया। आरोपी अब अब पीड़िता को धमका भी रहा है। युवती का आरोप है कि युवक विशेष समुदाय का है और नाम बदलकर उसके साथ दोस्ती की। आरोपी ने अपने सोशल मीडिया आईडी पर नाम बदला हुआ था।
युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पूरे मामले में कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।