उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत के कैंप ऑफिस में होली का जश्न! देखिए वीडियो..

Ad

हल्द्वानी- रंगों के त्योहार होली पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के कैंप ऑफिस में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों ने जमकर रंगों का आनंद लिया और गानों पर जमकर थिरके।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने होली मिलन समारोह में पहुंचे अधिकारियों और पत्रकारों को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। आयोजन के दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने होली के प्रसिद्ध गीतों पर जमकर थिरकते हुए माहौल में जोश भर दिया।

यह देखिए वीडियो..

साथ ही सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और होली के गीतों पर झूमते हुए आनंद लिया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इस मौके पर कहा, “होली रंगों और खुशियों का त्योहार है, जो हमें आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है। इस तरह के आयोजनों से प्रशासन और समाज के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं।” हल्द्वानी में इस शानदार होली आयोजन ने सभी के बीच एक नई ऊर्जा और उमंग का संचार किया, जो लंबे समय तक यादगार रहेगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार! पांच लोगों की थमी सांसे..

इस दौरान एसएसपी प्रह्लाद मीणा, आईएएस अधिकारी रीना जोशी, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, डीएफओ हिमांशु बागरी, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र, सीओ नितिन लोहनी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, एसडीएम रुद्रपुर मनीष बिष्ट, उधम सिंह नगर के एडीएम पंकज उपाध्याय, एडीएम अशोक जोशी, एडीएम नैनीताल फिंचा राम चौहान, सीडीओ नैनीताल अशोक पांडे, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय समेत बड़ी संख्या में हल्द्वानी के पत्रकार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  प्यार में दीवाना "भांजा" मामी को लेकर फरार! मामा पहुंचा थाने..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0