उत्तराखंडउत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना!

देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग ने सोमवार को कुछ पहाड़ी जिलों में बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही देहरादून के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। बताया जा रहा है बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड बढ़ सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आज मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा जिले में बर्फबारी का अंदेशा जताया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। जबकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..

फिलहाल पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तो वहीं दोपहर में धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है। इधर, पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।


यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad