उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

काठगोदाम और रामनगर से चलने वाली ट्रेनों का रूट बदला

हल्द्वानी- काठगोदाम और रामनगर रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेन का रूट बदल दिया गया है। यह ट्रेनें कुछ समय के लिए काठगोदाम और रामनगर से बदले गए रूट से चलाई जाएंगी। जानकारी देते हुए इज्जत नगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ मंडल और रामनगर रेलवे स्टेशन पर कई तरह के काम चल रहे हैं। जिसकारण बाघ एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों के रूट बदल दिए गए है।

उन्होंने बताया कि लखनऊ मंडल में बाराबंकी, अयोध्या, शाहगंज, जफराबाद रेल खण्ड पर विभिन्न तरह के कार्य किए जा रहे हैं। जिसके चलते काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस 11 दिसम्बर से 14 जनवरी 2024 तक रोजा स्टेशन से डायवर्ट होकर चलाई जाएगी। ट्रेन का बदला हुआ मार्ग शाहजहांपुर, सीतापुर सिटी, बुढ़वल रहेगा।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन

वहीं रामनगर से चलने वाली ट्रेनें रामनगर की जगह काशीपुर में रुकेगी। बताया कि बांद्रा टर्मिनल से 14, 21, 28 दिसम्बर और 4, 11 एवं 18 जनवरी 2024 को चलने वाली बांद्रा टर्मिनल-रामनगर एक्सप्रेस रामनगर के स्थान पर काशीपुर तक ही आएगी।

इसके अलावा मुरादाबाद से 12 दिसम्बर से 25 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलने वाली मुरादाबाद-रामनगर अनारक्षित विशेष गाड़ी भी काशीपुर तक ही आएगी। उन्होंने बताया कि जो ट्रेनें रामनगर से चलती हैं वह अब काशीपुर से चलेगी। रामनगर से 18, 25 दिसम्बर और 1, 8, 15 एवं 22 जनवरी को चलने वाली रामनगर- चण्डीगढ़ एक्सप्रेस काशीपुर से चलाई जायेगी।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन

वहीं रामनगर से 15, 22, 29 दिसम्बर और 5, 12 एवं 19 जनवरी को चलने वाली रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस भी काशीपुर से चलाई जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1
+1
2
Ad Ad