मुख्य अतिथि संदीप गोस्वामी ने किया बाक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ
आज शुक्रवार 8 नवंबर से सन्त अन्थोनी इण्टर कालेज, ज्योलीकोट नैनीताल में राज्य स्तरीय विद्यालयी बाक्सिंग प्रतियोगिता अण्डर 17 व 19 (बालिका वर्ग) का उद्घाटन मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता संदीप गोस्वामी ने किया। यह प्रतियोगिता 8 नवंबर से 10 नवंबर तक चलेगी।
सामाजिक कार्यकर्ता संदीप गोस्वामी का कहना है कि बॉक्सिंग या मुक्केबाज़ी का खेल करीब-करीब मानव सभ्यता के जितना ही पुराना है। इसकी जड़ें 3000 ईसा पूर्व के आसपास प्राचीन मिस्र तक फैली हुई हैं। शुरू के दौर की बात की जाए, तो इस खेल में दो विरोधी एक-दूसरे के सामने मुक़ाबले के लिए खड़े होते थे, जो रिंग में एक दूसरे से टकराते। इसके बाद दोनों प्रतिद्वंद्वी सिर्फ अपनी मुट्ठी का उपयोग करते हुए एक-दूसरे पर मुक्कों की बौछार करते हुए जीत की तलाश में दिखाई देते थे। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को सीखने का मौका और राज्य के लिए कुछ करने का मौका मिलता है ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों को सीखने का मौका मिलता है और आगे जाकर वह अपना देश का नाम भी रोशन करेंगे। ऐसी बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए जिससे खिलाड़ियों को मौका भी मिलता है और वह अपनी जिले के साथ-साथ अपनी देश का नाम भी रोशन करते हैं।