भैया दूज पर बंद होंगे केदारनाथ के कपाट…
रुद्रप्रयाग- विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक भगवान केदारनाथ धाम के कपाट कल सुबह विधि विधान के साथ बंद होंगे। कल बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे शीतकाल के लिए कपाट बंद कर दिए जाएंगे। जिसके बाद बाबा केदार की शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में ही भगवान की पूजा अर्चना होगी। कपाट बंद करने के लिए मंदिर समिति ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है।
आपको बता दें की हमेशा भैय्यादूज के पावन पर्व पर भगवान केदारनाथ धाम के कपाट बंद होते है। इस बार भी कल सुबह बुधवार को भैय्यादूज पर कपाट बंद होंगे। कल सुबह 6 बजे गर्भगृह और 8 बजकर 30 मिनट पर मंदिर का मुख्य द्वार शीतकाल के लिए बंद कर दिया जायेगा।
इसके पहले देर रात्रि 2 बजे से 4 बजे तक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे। जिसके बाद 4 बजे से 6 बजे तक मंदिर में हवन, पूजा अर्चना कपाट बंद करने की सभी पूजाएं संपन्न होंगी। जिसके बाद गर्भगृह के कपाट बंद होंगे। कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना होगी। आज भी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुचे है।