उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी पहुंचकर सीएम धामी ने की उपराष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट..

हल्द्वानी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की। तथा उनकी कुशलक्षेप जानी। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उत्तराखंड के तीन दिवसीय प्रवास के समापन के बाद दिल्ली लौटने से पहले हल्द्वानी पहुंचे थे।

इस दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे। हेलीपैड परिसर में हुई इस मुलाकात के दौरान उत्तराखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों और विकास योजनाओं पर विचार विमर्श हुआ।

मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति के उत्तराखंड दौरे के लिए उनका आभार जताते हुए कहा कि उनकी यात्रा से राज्य को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली है। वहीं उपराष्ट्रपति ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत सैनिक परंपरा और विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति को राज्य के स्थानीय उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड हाउस आफ हिमालयाज के विभिन्न उत्पाद भी भेंट किए।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति का यह दौरा विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों से जुड़ा रहा, जिसमें उन्होंने राज्य के लोगों से सीधे संवाद भी स्थापित किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने राज्यपाल के साथ सयुक्त रूप से जमरानी बांध परियोजना का हवाई सर्वे कर निर्माण कार्याें का जायजा भी लिया।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

इस दौरान सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, मेयर गजराज बिष्ट, दर्जा मंत्री दीपक मेहरा के साथ ही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी रिद्धिमा अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी पीएन मीणा, स्टेशन कमांडर कर्नल जतिन ढिल्लन आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad