दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों की जेब भर देंगे सीएम धामी!
देहरादून- दीपावाली से पहले धामी सरकार कर्मचारियों की जेब भरने जा रही है। जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कर्मचारियों को और पेंशनरों को दीवाली से पहले वेतन व पेंशन का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव वित्त आनंदबर्धन से सभी विभागाध्यक्षों, जिलाधिकारियों को समय पर वेतन व पेंशन देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
दरअसल कर्मचारियों को महीना खत्म होने के बाद एक से चार तारीख के बीच वेतन का भुगतान हो जाता है। इस बार दीवाली 31 अक्टूबर को है। ऐसे में कर्मचारी और पेंशनर्स समय पर वेतन व पेंशन जारी करने की मांग उठा रहे थे। मुख्यमंत्री धामी ने इसे गंभीरता से लिया और इस के लिए अपर मुख्य सचिव को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बुधवार को अपर मुख्य सचिव आनंदबर्धन ने संबंधितों को हर हाल में 31 अक्टूबर से पहले भुगतान करने के निर्देश दीए है।