उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरमठ-मंदिर

उत्तराखंड: विधि विधान के साथ खुले बदरीनाथ धाम के कपाट! सीएम धामी ने की पूजा अर्चना..

Ad

चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ हो गया है। आज रविवार को बदरीनाथ मंदिर के कपाट सुबह 6 बजे रवि पुष्य लग्न में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों की गूंज से गूंज उठा। वहीं, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई। बदरीनाथ के कपाट खुलने पर यहां 6 माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं। कपाट खुलने पर धाम में करीब 10,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं।

चारधामों में से एक, करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र, भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज वैदिक मंत्रोच्चार की दिव्य ध्वनि के मध्य, पूर्ण विधि-विधान के साथ भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं।

धाम के कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बदरीनाथ पहुंचे। उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज का दिन बहुत ही शुभ है, मैं उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी की यात्रा सुखद हो। सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 20 अप्रैल को मेला घूमने गई नाबालिग लड़की लापता! अब यहां मिला शव...

सीएम ने कहा धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया है। हमारी सरकार, देश-विदेश से उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं सुखद स्मृतियों से परिपूर्ण बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

पवन मंद सुगंध शीतल, हेम मंदिर शोभितम्।
निकट गंगा बहत निर्मल, श्री बदरीनाथ विश्व्म्भरम॥

सीएम धामी ने कहा श्री हरि विष्णु की पावन भूमि श्री बदरीनाथ धाम के कपाटोद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हिमालय की गोद में बसे इस दिव्य धाम में पहुँचकर आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था की उस अलौकिक अनुभूति का एहसास हुआ, जो अनंत काल से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रही है।

इस अवसर पर पवित्र धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम से की और पूर्ण विधि-विधान से प्रभु का पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

इससे पहले चारधाम यात्रा शुरू होने पर 30 अप्रैल को गंगोत्री, यमनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले वहीं 02 मई को केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ खुले।आज 04 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए हैं। चारधामों के कपाट खुलने पर सीएम धामी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मैदानी इलाकों में तूफान और पहाड़ों में ओलावृष्टि की संभावना! येलो अलर्ट जारी..

वहीं चमोली जिला प्रशासन ने इस बदरीनाथ की तीर्थयात्रा को पॉलीथिन मुक्त रखने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने धाम और यात्रा पड़ावों पर स्थित होटल व ढाबा संचालकों को पॉलीथिन का उपयोग कम से कम करने का आग्रह किया है।

उन्होंने प्रतिष्ठानों को साफ-सुथरा करने के लिए कहा है। कर्णप्रयााग, गौचर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, ज्योतिर्मठ, गोविंदघाट और पांडुकेश्वर के होटलों के संचालकों को अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करने और फायर सिलिंडर रखने के निर्देश दिए हैं। 

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0