उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: बीजेपी प्रत्याशी गजराज के समर्थन में सीएम का रोड शो.. कही यह बात…

हल्द्वानी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हल्द्वानी नगर निगम से बीजेपी मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट और पार्षदों के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो जीजीआईसी कालाढूंगी रोड से शुरू होकर तिकोनिया चौराहे तक निकला गया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

वहीं रोड शो के दौरान सीएम धामी ने लोगों पर पुष्प वर्षा की। रोड शो करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो आम जनता का उत्साह आज रोड शो के दौरान देखने को मिला रहा है, वह 23 जनवरी तक लगातार दिखते रहना चाहिए। उन्होंने मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट के पक्ष में वोट करने की अपील की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: श्मशान घाट से अस्थियां चुराकर भाग रहे युवक को दबोचा.. तंत्र विद्या का शक..

सीएम धामी ने संबोधन में तीन प्रमुख बातें बोली..

उन्होंने कहा कि हम नए साल में तीन नए काम करने वाले हैं। सीएम ने कहा कि सबसे पहले यह करना है की 25 तारीख को उत्तराखंड के सभी निकाय और निगमों में बीजेपी की सरकार बनानी है। दूसरा काम उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू करना है। तीसरी काम में कहा कि 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में आयोजित होने हैं उसको सफल बनाना है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

इस दौरान रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सांसद अजय भट्ट, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, निवर्तमान मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक रेनू अधिकारी, मंडी अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा समीर आर्या समेत अन्य बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पहाड़ियों पर दिए विवादित बयान पर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा! मंत्री प्रेमचंद का फूंका पुतला..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0