उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

सीएम की कड़ी कार्रवाई, दो अधिकारी सस्पेंड…

Ad

प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम धामी का कड़ा एक्शन देखने को मिला है। उत्तराखंड में बीजेपी की जीरो ट्रॉलेन्स की धामी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां सिडकुल के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। जिसमें परविन्दर सिंह, लेखाकार सिडकुल और कमल किशोर कफल्टिया, जन सम्पर्क अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिडकुल काशीपुर शामिल हैं।

सीएम धामी के निर्देश पर राज्य अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास निगम उत्तराखण्ड लि. के प्रबन्ध निदेशक रोहित मीणा ने भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने पर और उद्यमियों से असहयोगात्मक रुख के कारण सिडकुल के दो अधिकारियों के निलंबन का आदेश जारी किये हैं। इसके साथ ही सिडकुल के वित्त नियंत्रक मनीष उप्रेती को भी तत्काल प्रभाव से वित्त नियंत्रक सिडकुल के पद से हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: आग का गोला बनी चलती बाइक! सवार युवक ने ऐसे बचाई जान.. वीडियो...

सीएम ने कहा एक तरफ राज्य सरकार इंवेस्टर समिट की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर इस तरह की कार्यप्रणाली कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य में सभी अधिकारियों को जनता के हितों के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा राज्य के उद्यमियों से असहयोगात्मक रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। धामी सरकार के इस एक्शन से अब अधिकारियों में हड़कंप मचा नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें -  भीमताल झील में लाइफ जैकेट उतार बीयर पी रहे चार युवक! पुलिस ने.. देखिए वीडियो..

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0