हल्द्वानी-रामनगर रोड पर आवाजाही शुरू! बनाया गया वैकल्पिक मार्ग…
हल्द्वानी- अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी हल्द्वानी अशोक कुमार ने बताया कि विगत दिनों 30 जुलाई को अतिवृष्टि के कारण रामनगर-कालाढूगी राज्य सड़क 41 किमी 36 चकलुवा मे निहाल नाले में अत्यधिक वर्षा के कारण पुलिया पूर्ण रूप से ध्वस्त होने के कारण बडे वाहनों, बस, डम्पर आदि का आवागमन बन्द हो गया था। उन्होंने बताया कि छोटे वाहनों के लिए चकलुवा ग्रामीण मार्ग से वाहनो का आवागमन कराया जा रहा है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि निहाल नाले के डाउनस्ट्रीम एव मार्ग के सामानान्तर अस्थाई डाइवर्जन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसमें बडे वाहनों, बस, डम्पर कार आदि के वाहनों का आवागमन गुरूवार से प्रारम्भ कर दिया गया है।
अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि निहाल पुलिया पर 100 फीट का वैली ब्रिज का प्रथम चरण का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है जोकि 15 दिनों के भीतर निर्मित कर यातायात पूर्ण रूप से सुचारू कर दिया जायेगा।
उन्होेंने बताया वर्तमान में रामनगर की ओर से आने वाले वाहन चकलुवा मार्ग से सामानान्तर अस्थाई तौर पर डाईवर्जन होते हुए हल्द्वानी को प्रस्थान करेंगे तथा हल्द्वानी की ओर से आने वाले वाहन शीशम गेट से ग्राम विदरापुर-रामपुर ग्रामीण होते हुए चकलुवा ब्रिज पर आयेंगे एवं कालाढूगी की ओर प्रस्थान करेंगे।