नैनी-दून जनशताब्दी को पलटाने की साजिश! दो गिरफ्तार, पुलिस का चौकाने वाला खुलासा..
रुद्रपुर- नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो नशेड़ी युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक यूपी के रहने वाले हैं।
रुद्रपुर स्टेशन के पास नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के पीछे दो नशेड़ियों की घिनौनी हरकत सामने आई है। जीआरपी ने दो युवकों को गिरफ्तार कर चौकाने वाला खुलासा किया है।
जीआरपी ने जांच के बाद आरोपी संदीप चौहान निवासी मलिक फार्म, डिबडिबा, बिलासपुर और विजेंद्र निवासी सौढ़ी कॉलोनी, बिलासपुर को पकड़कर पूछताछ की।
जीआरपी के अनुसार आरोपी युवकों ने बताया कि पोल को ट्रैक पर से ले जाते समय ट्रेन को आता देख दोनों उसे ट्रैक पर छोड़कर भाग गए। पूछताछ में दोनों ने टेलीकॉम का पोल चोरी करने की बात कबूल की है। जीआरपी ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
बताते चलें कि बीते बुधवार रात नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस देहरादून से चल कर रुद्रपुर के पास पहुंची। यहां लोको पायलट ने देखा कि रेलवे ट्रैक पर एक लोहे का पोल रखा हुआ था। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ में सच सामने आ गया।
जांच में पता चला कि घटना के दिन दोनों नशेड़ी युवक रेलवे के पुराने पोल को चोरी कर ट्रैक के ऊपर से ले जा रहे थे। इस दौरान अचानक ट्रेन आ गई जिसे देखकर दोनों पोल को रेलवे ट्रैक पर ही छोड़कर भाग गए।