उत्तराखंड: होली के बीच पार्षद का डोला मन! नैन मटक्का के चक्कर में हुई FIR दर्ज..


एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रुद्रपुर एक महिला ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के एक पार्षद पर अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूल बेरीनाग से पिथौरागढ़ हाल ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 मार्च की शाम को वह अपनी साथी किराएदार युवती के साथ एक होली मिलन समारोह में गई थी।
जब वह घर वापस आने लगी तो वहां एक पार्षद भी पहुंच गया। आरोप है कि इस दौरान पार्षद ने उससे अश्लील हरकत की और छेड़छाड़ कर अभद्रता की। विरोध करने पर पार्षद और उसकी पत्नी ने उससे गाली-गलौज कर मोबाइल और 5 हजार की नकदी छीन ली। इसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने मकान मालिक को दी। इस पर मकान मालिक पार्षद को समझाने के लिए आए तो उसने उनसे ही मारपीट कर दी। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पीड़िता ने थाने तहरीर दी है। मामले की जांच की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।