उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

देहरादून: सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को मिली एक और जिम्मेदारी! बनाए गए CM अपर सचिव..

देहरादून- उत्तराखंड शासन में एक अहम प्रशासनिक फेरबदल के तहत सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। बुधवार को जारी आदेश के अनुसार अब वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

बंशीधर तिवारी राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों में गिने जाते हैं। उन्होंने सूचना विभाग में रहते हुए जनसंपर्क और संचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। विशेषकर जनसंपर्क तंत्र को डिजिटल माध्यम से सशक्त करने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: महिला योग टीचर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत! जांच में जुटी पुलिस..

नई जिम्मेदारी के तहत बंशीधर तिवारी अब मुख्यमंत्री कार्यालय की नीतियों और कार्यक्रमों के समन्वय, कार्यान्वयन और निगरानी में सहयोग करेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में उनकी नियुक्ति से शासन प्रशासन के बीच समन्वय और अधिक प्रभावी होगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: PM आवास योजना का लाभ लेने वालों की फिर होगी जांच! धांधली मिलने पर होगी...
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad