उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी
जिलाधिकारी ने किए पांच शराब की दुकानों के लाइसेंस रद्द


जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिले में संचालित पांच विदेशी मदिरा दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। यह कार्रवाई गोपेश्वर, गैरसैंण, ग्वालदम, नंदप्रयाग और थराली में संचालित शराब दुकानों के संचालकों द्वारा समय पर अधिभार जमा न करने के कारण की गई। आबकारी विभाग ने पहले ही इन दुकानों के अनुज्ञापियों को अधिभार जमा करने के लिए नोटिस भेजा था। इसके बावजूद भुगतान न होने पर जिलाधिकारी ने यह कड़ा कदम उठाया। साथ ही, उन्होंने आदेश जारी किया है कि बकाया धनराशि सात दिनों के भीतर राजकोष में जमा की जाए। यदि धनराशि समय पर जमा नहीं होती है, तो बकाया राशि और राजस्व क्षति की वसूली भू-राजस्व अधिनियम के तहत की जाएगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1