कैंची धाम मास्टर प्लान का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण! समय पर पूरा हो कार्य, नहीं तो होगी…


नैनीताल- डीएम नैनीताल वंदना ने कैंची धाम क्षेत्र में मास्टर प्लान के तहत विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान डीएम ने भवाली से नैनी बैंड तक बाई पास सड़क का निरिक्षण कर किए जा रहे डामरीकरण व अन्य कार्यों की जानकारी पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता से ली, जिन्होंने बताया कि बाईपास मार्ग कुल 5.5 किलोमीटर लम्बाई का है। जिसमें से लगभग 3 किलोमीटर में डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। इसके अतिरिक्त सड़क में नाली निर्माण सहित अन्य सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है।

डीएम ने सम्पूर्ण सड़क का निरीक्षण करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारीयों को आगामी 15 मई तक सड़क में हॉटमिक्स व अन्य सुधारीकरण सम्बंधी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि भवाली, नैनीताल, कैंची धाम आने वाले भक्तों और पर्यटकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, और बाईपास मार्ग का उपयोग आवागमन के साथ ही पार्किंग के उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि एक लेन में पार्किंग तथा
दूसरे में वाहनों का आवागमन होगा। डीएम ने कहा कि बाईपास पार्किंग के साथ ही कैचीधाम जाने वाले वाहनों के लिए उपयोगी रहेगा।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बाईपास सड़क में कलमठों एवं नाली की सफाई मानसून से पूर्व कराने के निर्देश विभाग को दिए ताकि बारिश में ड्रेनेज की व्यवस्था सुचारु रहे और सड़क को भी नुकसान न हो। डीएम ने कहा कि सड़क में जो भी अन्य कार्य होने हैं जिसमें कलमठ ठीक करना, कोजवे निर्माण, मलवा हटाना ये सभी कार्य भी मानसून प्रारम्भ से पहले कर लिए जाए व सड़क सुरक्षा के भी कार्य इस दौरान करा लिए जाय।
सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी..
डीएम ने कहा कि समय से ये सभी कार्य पूर्ण नहीं होते हैं तो सम्बंधित ठेकेदार से वसूली के साथ ही उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए साथ ही जिम्मेदार विभागीय इंजिनियरों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। इसे अंतिम चेतावनी समझा जाए।
इस दौरान डीएम ने सैनिटोरियम तिराहे का
चौड़ीकरण कर उसे विकसित कराए जाने के लिए वन चौकी को वर्तमान स्थल से पीछे सिफ्ट किए जाने के निर्देश देते हुए एसडीएम कैंचीधाम एवं अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी नैनीताल को इस सम्बन्ध में प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल से वार्ता कर, शीघ्र नई वन चौकी का निर्माण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीएम ने सैनिटोरियम बैंड में पूर्व में बने शौचालय जो वर्तमान में क्षतिग्रस्त हो गया है और बंद पड़ा है उसके स्थान पर नया हाईटैक शौचालय का निर्माण कराने के निर्देश ईओ नगर पालिका भवाली को दिए, ताकि आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीएम ने सेनिटोरियम से रातीघाट बाईपास मार्ग का भी निरिक्षण कर उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए, जिससे पर्यटन सीजन व कैंची मेले के दौरान इसका उपयोग किया जा सके। इस दौरान डीएम ने अवगत कराया कि भवाली रातिघाट बाईपास सड़क निर्माण हेतु वनभूमि प्रस्ताव भारत सरकार में पंहुच गया है मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्रीय वन मंत्री से इसकी स्वीकृति हेतु अनुरोध किया गया है शीघ्र ही उक्त मार्ग की वन भूमि की स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी, इस सबंध में डीएम ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि अनुमति प्राप्त होने तक द्वितीय चरण की डीपीआर तुरंत तैयार कर ली जाए ताकि वन भूमि स्वीकृति मिलते ही शासन को धनराशि प्रस्ताव भेजा जा सके।
इस दौरान डीएम ने रातीघाट के पास बनाए जा रहे हेलीपैड के निर्माण कार्य का भी निरिक्षण कर पीडब्ल्यूडी से जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नैनीताल को शीघ्र ही हैलीपेड में ट्रायल करने हेतु युकाडा को पात्रचार करने और हेलीपैड को स्थाई रूप से निर्मित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने रातीघाट स्थित मात्र शिशु एवं परिवार कल्याण उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया तथा
एएनएम से जानकारी ली। तथा निर्देश दिए कि क्षेत्र में जो 9 गाँव हैं वहॉ जाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराऐं इस हेतु कैम्प का रोस्टर तैयार कर शुक्रवार को प्रस्तुत करें। तथा कैम्प लगाऐं।
इस दौरान डीएम ने कैंची धाम में लगभग 63 करोड़ रूपये की लागत से बनाई जा रही मल्टी स्टोरी पार्किंग, ध्यान केन्द्र, पाथवे, पैदल पुल निर्माण आदि कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदाई सस्था पीडब्ल्यूडी के अधिकारीयों से जानकारी ली। तथा कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान डीएम ने 546.75 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे सेनिटोरियम भवाली को जोड़ने वाले रानीखेत रोड में बन रहे निर्माणाधीन मोटर पुल के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान अत्यधिक धीमी गति से हो रहे कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी भवाली से स्पष्टीकरण लेते हुए विभाग द्वारा ठेकेदार पर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तु एसडीएम तुषार सैनी सहित पीडब्ल्यूडी, एनएच, पर्यटन, नगर पालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।