उत्तराखण्डदेशहल्द्वानी

श्राद्ध में भूल से भी न करें यह काम नहीं तो भोगना पड़ेगा नरक!

Ad

श्राद्ध पक्ष यानी पितृपक्ष 29 सितंबर 2023 से शुरू हो गए हैं। आज शनिवार को दूसरा श्राद्ध है। जिसका समापन 14 अक्टूबर को होगा।

पितृ पक्ष में वर्जित है यह सब करना और खाना

प्याज लहसुन- पितृ पक्ष के दौरान पिंडदान, तर्पण या श्राद्ध कर्म करते हैं। इसके अलावा अगर संभव हो सके तो इस दौरान लहसुन और प्याज का सेवन भी नहीं करना चाहिए।

नया समान खरीदना- मान्यताओं के आधार पर कहा जाता हैं कि पितृ पक्ष में कोई भी नई वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए। क्योंकि इस समय खरीदी गई वस्तु को अशुभ माना जाता है।

मांस खाना- पितृपक्ष के दौरान मांसाहारी भोजन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से पूर्वज नारज होते हैं।

शाकाहारी- कई चीजें शाकाहारी ऐसी हैं जिनको पितृ पक्ष के दौरान खाने की मनाही होती है। माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान खीरा, जीरा और सरसों के साग का सेवन नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नैनीताल समेत इन जिलों में अगले तीन दिन बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट!

पशु-पक्षियों की सेवा- मान्यता है कि इस दौरान पशु-पक्षियों को सताना नहीं चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से पूर्वज नाराज हो जाते हैं। ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान पशु-पक्षियों की सेवा करनी चाहिए।

मांगलिक कार्य- मांगलिक कार्य पितृ पक्ष में निषेध माने गए हैं। कोई भी शुभ काम इन 15 दिनों तक नहीं किया जाता है। जैसे ही नवरात्रि की शुरूआत होती है वैसे ही सारे मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं।

शराब का सेवन- पितृ पक्ष में शराब यानी मदिरापान को भी निषेध बताया है। अगर श्रद्धा पक्ष में शराब का सेवन करते हैं तो पितृ नाराज होकर पितृ दोष लगने का भी खतरा होता हैं।

कब करें  पितृ पक्ष में श्राद्ध

पितृ पक्ष में पूर्वजों की मृत्यु की तिथि के अनुसार श्राद्ध किया जाता है। जिस तिथि को पितृ की मृत्यु हुई हो, उसी तिथि को उस पितृ के नाम से तर्पण करें। मान्यता है कि यदि किसी की कुंडली में पितृ दोष है तो इससे मुक्ति पाने का ये श्रेष्ठ समय है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सरकारी योजना का लाभ देने पर मांग रही थी रिश्वत! रंगेहाथ गिरफ्तार..

ये है श्राद्ध की तिथियां

29 सितम्बर- प्रतिपदा श्राद्ध 30 सितम्बर – द्वितीय श्राद्ध

1 अक्तूबर – तीसरा श्राद्ध

2 अक्तूबर- चौथा श्राद्ध

3 अक्तूबर- पांचवां श्राद्ध

4 अक्तूबर- छठा श्राद्ध

5 अक्तूबर – सातवां श्राद्ध

6 अक्तूबर – आठवां श्राद्ध

7 अक्तूबर- नवां श्राद्ध

8 अक्तूबर – दसवां श्राद्ध

9 और 10 अक्तूबर ग्यारहवां श्राद्ध

11 अक्तूबर- द्वादश श्राद्ध

12 अक्तूबर- त्रयोदशी श्राद्ध

13 अक्तूबर – चतुर्दशी श्राद्ध 14 सर्व पित श्राद्ध अमावस्या परे दिन

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0