उत्तराखण्डहल्द्वानी

कुत्तों का लाइसेंस नहीं बनवाया! तो होगा चालान के साथ मुकदमा…

Ad

अगर आप भी घर में डॉग पालने का शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि आपका भी कहीं चालान के साथ मुकदमा न हो जाए, ऐसा हम क्यों कह रहे हैं इस खबर को आपको विस्तार से बताते हैं. हम बात कर रहे हैं सरोवर नगरी नैनीताल की जहां अब पालतू कुत्तों का लाइसेंस बनवाना आपके लिए बेहद जरूरी है. अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है और अगर नगर पालिका की टीम आपके घर पहुंच गई, आप लाइसेंस नहीं दिखा पाए तो आपका उनके द्वारा ₹5000 का चालान किया जाएगा साथ ही आप पर मुकदमा भी दर्ज हो सकता है.

कुत्तों का लाइसेंस बनाने के लिए नगर पालिका का अनुरोध

नैनीताल नगर पालिका ने पालतू कुत्तों के स्वामियों से अपने पालतू कुत्तों के लाइसेंस बनवाने का अनुरोध किया है, साथ ही चेतावनी दी है कि अगर लाइसेंस नही बनाया गया तो पांच हजार का चालान व स्वामी पर मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है. नैनीताल नगर पालिका में एक साल के लिए लाइसेंस बनाया जाता है. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष कुल 151 कुत्तों के लाइसेंस बनाये गए थे, वहीं इस वर्ष जनवरी माह में कुल 62 लाइसेंस बनाये जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें -  जनता दरबार में सीएम धामी ने सुनी लोगों की समस्याएं! शीघ्र समाधान के दिए निर्देश..

कुत्तों का लाइसेंस बनाने का नियम अंग्रेजों के समय का

नगर पालिका परिषद के ईओ राहुल आनंद ने बताया कि नगर में पालतू कुत्तों के लाइसेंस बनवाने का नियम अंग्रेजों के समय से चला आ रहा है. लेकिन इस बारे में काफी कम लोगों को जानकारी है. उन्होंने बताया की कुत्तों के लाइसेंस बनाने के बाद पालिका के पास भी पालतू कुत्तों का रिकॉर्ड रहेगा. जो किसी अनहोनी या कोई घटना से निपटने के लिए भी उपयोगी होगा. साथ ही इस लाइसेंस के द्वारा कुत्तों के वैक्सिनेशन की जानकारी भी पालिका के पास उपलब्ध रहेगी.

आक्रामक डॉग्स के लिए देना होगा शपथ पत्र

ईओ राहुल आनंद ने बताया कि अगर आपने पिट बुल, अमेरिकन रॉटविलर डॉग जैसे आक्रामक कुत्ते पालें हैं तो इसके लिए आपको पालिका में शपथ पत्र देना होगा उसके बाद ही आपके कुत्ते का लाइसेंस बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: आग का गोला बनी चलती बाइक! सवार युवक ने ऐसे बचाई जान.. वीडियो...

ऐसे बनेगा लाइसेंस

कुत्ते का लाइसेंस बनवाने के लिए कुत्ते का वैक्सिनेशन अनिवार्य है. वैक्सिनेशन कार्ड देखने के बाद ही कुत्ते का लाईसेंस बनाया जाएगा. इसके लिए पालिका द्वारा कैलेंडर वर्ष के हिसाब से एक साल का शुल्क मात्र 500 रुपए निर्धारित किया गया है, लाइसेंस बनाने में एक दिन का समय लग रहा है.

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0