उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर
शराब पी और दोस्त को मार डाला! हत्यारोपी दोस्त गिरफ्तार

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में थाना मुनि की रेती क्षेत्र में बीते रविवार को हुए अजेंद्र कंडारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक अजेंद्र के दोस्त अक्षय ठाकुर को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने अक्षय ठाकुर को न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, अक्षय ठाकुर और अजेंद्र कंडारी ने मिलकर शराब पी और फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान अक्षय ठाकुर ने पास में खड़ी ठेली से सब्जी काटने वाला चाकू उठाया और अजेंद्र की छाती में कई वार करते हुए घोप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
अक्षय ठाकुर से की गई पूछताछ में पता चला है कि उसने गुस्से में आकर अजेंद्र पर हमला किया था। पुलिस अब और गहन जानकारी के लिए आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1





