उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने उठाया खौफनाक कदम! परिजनों का रो-रोकर…

Ad

नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शिवलालपुर पांडे गांव निवासी एक युवक ने सोमवार देर रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इधर, पुलिस को मिले मृतक का लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला है । जिससे मामला प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है। जिसमें प्रेमिका के भाई पर धमकाने और मारपीट का आरोप लगाया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक मजदूरी कर आजीविका चलाता था।

जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि सोमवार रात शिवलालपुर पांडे निवासी 28 वर्षीय सोनू कश्यप पुत्र किशन ने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में मृतक ने एक युवती से अपने प्रेम प्रसंग का जिक्र करते हुए युवती के भाई पर धमकाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया कि बरामद सुसाइड नोट पर पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक युवक के परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर भी सौंप गई है। जिस पर पुलिस लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार! रिटायर्ड टीचर की मौत.. महिला घायल..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1