चेकिंग के दौरान थार सवार युवक ने पुलिसकर्मियों को रौंदा! तीन जवान घायल

राजधानी देहरादून में रविवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब वाहन चेकिंग के दौरान एक लापरवाह चालक ने पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। घटना आराघर टी-जंक्शन पर सुबह तड़के करीब 3:45 बजे घटी। यहां जब पिकेट ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे।
उसी दौरान एक महिंद्रा थार संख्या UK 07 FW 1002 सवार चालक को रोकने के प्रयास पर आरोपी ने वाहन को तेज रफ्तार में दौड़कर पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दिया, जिससे तीनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में हेड कांस्टेबल सुगनपाल, कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल कमला प्रसाद शामिल हैं। तीनों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर सिनर्जी अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल तीनों पुलिसकर्मी का उपचार जारी हैं।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह तत्काल सिनर्जी अस्पताल पहुंचे और घायल जवानों का हालचाल जाना। एसएसपी ने चिकित्सकों से बातचीत कर उनके बेहतर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही थाना डालनवाला और कैंट के प्रभारी निरीक्षकों को घायलों की देखभाल और चिकित्सा में हर संभव सहयोग के आदेश दिए।
वहीं घटना के बाद देहरादून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चालक मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर (36) पुत्र मोहम्मद रईस, निवासी 1 EC रोड, थाना डालनवाला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त महिंद्रा थार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

