गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू, पानी के लिए तरस रही हल्द्वानी शहर की जनता
गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू, पानी के लिए तरस रही हल्द्वानी शहर की जनता गर्मी का सीजन शुरू होते ही शहर और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल किल्लत बढ़ने लगी है. अगर जल्द कोई इंतजाम नहीं किए गए तो पानी की किल्लत और बढ़ सकती है. लिहाजा जल संस्थान के द्वारा टैंकरों के माध्यम से घरों में पानी पहुंचाया जा रहा है. लेकिन कई जगहों पर टैंकरों से भी आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
हर बार की तरह इस साल भी गर्मियों के मौसम में जल संस्थान शहर के लोगों को पेयजल मुहैय्या कराने में नाकाम साबित होता दिख रहा है. यूं तो साल भर हल्द्वानी के कई इलाकों में पेयजल संकट बना रहता है लेकिन खासतौर पर गर्मियों के मौसम में पेयजल समस्या लोगों की परेशानी का सबब बन जाती है. आपको बता दें कि पांच लाख की आबादी वाले हल्द्वानी शहर में 1 लाख से ज्यादा पेयजल कनेक्शन है, वर्तमान में शहर में 80 एमएलडी पानी की रोजाना आवश्यकता है जबकि पेयजल विभाग के पास 52 एमएलडी से कम पानी ही उपलब्ध है बाॅकी पेयजल के लिए सिंचाई विभाग के ट्यूबेल पर ही निर्भर रहना पड़ता है. गर्मी बढ़ने पर शहर के टयूबवैल लागतार खराब हो जाते हैं, जिस कारण पेयजल की भारी किल्ल्त हो जाती है.
पिछले कई सालों से पेयजल समस्या से जूझ रहे शहर के लिये पेयजल विभाग और सरकार द्वारा कोई योजना नहीं बनाई गई. वर्तमान में भी तीनपानी, पीपल पोखरा, नारायण नगर, लामाचौड़ , दमुवाढूंगा सहित कई काॅलोनियों में पेयजल किल्लत हो रही है, लेकिन प्रशासन पानी की किल्लत को पूरा नही करा पा रहा है.वही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रमाकांत विश्वकर्मा का कहना है गोला का जलस्तर दिनों दिन घटता जा रहा है और जिन जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत है वहां जल संस्थान जल्द ही उसको दुरुस्त करने का काम करेगा और साथ ही उस जगह पर अभी जल संस्थान के द्वारा टैंकरों से पानी भिजवाए जा रहा है.