सावधान.. हल्द्वानी में ब्रांडेड स्टीकर लगाकर बिक रही एक्सपायरी केमिकल आइस्क्रीम! प्रशासन ने…


हल्द्वानी: शनिवार को एडीएम विवेक राय के नेतृत्व में एसडीएम राहुल शाह एवं नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह ने बेवाजोली लॉज, हल्द्वानी स्थित एक अवैध आइसक्रीम निर्माण फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बहुत ही खामियां मिली।
निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं..
निर्माण स्थल पर एक्सपायर्ड केमिकल का उपयोग,
उत्पादों की गलत ब्रांडिंग,
प्रतिबंधित रसायनों का उपयोग,
अत्यंत गंदे और अस्वच्छ निर्माण स्थल,
आवासीय क्षेत्र के मकान के भूतल में अवैध निर्माण इकाई का संचालन।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा द्वारा उत्पादों के सैंपल एकत्र किए गए तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
निरीक्षण के दौरान इकाई में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग भी पाया गया, जिनमें से सिलेंडर मौके पर जब्त किए गए। इस दौरान अपर आयुक्त जीएसटी हल्द्वानी हेमा शुक्ला एवं जीएसटी अधिकारी को भी मौके पर बुलाया गया और वस्तु एवं सेवा कर (GST) के उल्लंघन की जांच प्रारंभ की गई है।
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा, पूर्ति निरीक्षक हल्द्वानी, जीएसटी अधिकारी हल्द्वानी एवं अपर आयुक्त जीएसटी हेमा शुक्ला मौजूद रहे।