आई फ्लू : आंखें है लाल! जाने बचाव और उपाय…

बारिश के मौसम में नमी होने और तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण बैक्टीरिया, वायरस एलर्जी का संक्रमण फैलना शरू हो जाता है। ऐसे में आंखों में इंफेक्शन ( आई फ्लू ) होने का खतरा भी बढ़ जाता है। वहीं इन दिनों लोग आंखों में दर्द, खुजली, लालिमा और धुंधलेपन की शिकायत करते हैं। इंफेक्शन (आई फ्लू) की तरह यह समस्या देश के अनेक हिस्सों में लगातार बढ़ रही है आइए जानते हैं इसके लक्षण और बचाव के बारे में…
ऐसा ना करें…
●आंखों को रगड़ने से बचें।
●परिवार के सभी सदस्य एक ही ड्रॉप से आंखों में दवा ना डालें।
●संक्रमित व्यक्ति के तोलिए, रुमाल, चश्मे आदि के प्रयोग से बचें।
●भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
उपाय…
●डॉक्टर से परामर्श लें।
●लगातार हाथ धोएं।
●चिकित्सक द्वारा दी गई आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें।
●सनग्लासेस का इस्तेमाल करें।
●आपके द्वारा यूज़ किए गए रुमाल तकिया सनग्लासेस को अच्छी तरह धोकर धूप दिखाएं। फिर इस्तेमाल करें।
