उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमपहाड़ के मुद्देबड़ी-खबर

14 साल की छात्रा की परिजनों ने शादी की तय! फिर पहुंच गई पुलिस..

उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक 14 साल की छात्रा की शादी परिजनों ने तय कर दी। जिसके बाद छात्रा ने बाल विवाह रोकने के लिए साहस दिखाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी।

जिसके बाद थाना जाजरदेवल पुलिस टीम छात्रा के स्कूल पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने किशोरी और परिजनों की काउंसलिंग की और बाल विवाह कानून के बारे में भी बताया। वहीं एसपी रेखा यादव ने लोगों से इस तरह की शिकायतें तुरंत पुलिस से करने की अपील की, जिससेबच्चों के अधिकारों की रक्षा की जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

पुलिस के अनुसार 14 साल की छात्रा को जैसे ही पता चला कि परिजन उसकी शादी करा रहे हैं। तो उसने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए शिक्षकों की उपस्थिति में छात्रा की काउंसलिंग की। उसके बाद पुलिस टीम ने छात्रा के घर जाकर उसके परिजनों की भी काउंसलिंग की। परिजनों को बाल विवाह कानून के बारे में जानकारी दी।

पुलिस द्वारा काउंसलिंग के बाद परिजनों ने यह स्वीकार किया कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं थी और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अपनी बेटी की शादी 18 साल पूरे होने के बाद कराएंगे। इस मामले में अग्रिम आवश्यक कार्रवाई हेतु रिपोर्ट चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) को भेजी गई है।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad