उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: जंगल में मिली शादीशुदा महिला की अधजली लाश! हत्या की आशंका..

जिला ऊधम सिंह नगर के खटीमा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पीलीभीत रोड स्थित टेढ़ाघाट के पास के जंगल से एक महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। मृतका के भाई ने हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को ग्रामीणों ने ग्राम चारूबेटा नई बस्ती के पीछे जंगल में एक महिला का अधजला शव देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की। पूछताछ में मृतका की शिनाख्त अनीता देवी पत्नी सुरेश सिंह निवासी टेढ़ाघाट के रूप में हुई।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत, कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी, एसएसआई विनोद जोशी, चौकी प्रभारी ललित विष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: घोड़े ने मारी लात! युवक की मौत..

बताया जा रहा है कि मृतका अनीता की दो बेटी और एक बेटा है। मृतका तीनों बच्चों के साथ रहती थी जबकि पति सुरेश पहाड़ में मजदूरी करता है। शुक्रवार की रात अनीता अपने बच्चों को खाना खिलाकर सो गई। शनिवार को जब सुबह बच्चे उठे तो उनकी मां घर पर नहीं थी। बच्चों ने घर के आस-पास अपनी मां की पूछताछ की और बच्चे घर के काम में लग गए। अनीता की ननद आई तो बच्चों ने बताया कि मां रात में सोई थी और सुबह घर नहीं थी। घर वालों और ग्रामीणों ने खोजबीन की तो घर से सटे जंगल में उन्हें अनीता का अधजला शव बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 50 हजार की घूस लेते शुक्ला गिरफ्तार!

मौके पर पहुंचे मृतका अनीता के भाई नंद किशोर ने पुलिस को उसकी बहन की हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस हर एंगल से जांच में में जुट गई है। वहीं सीओ रावत ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad