नैनीताल: पेट खराब होने की वजह से दर्ज हो गई FIR…


हल्द्वानी- सरोवर नगरी नैनीताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पेट खराब होने पर होटल में गए दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नामजद समेत 14 लोगों पर FIR दर्ज की है।
भुजियाघाट में शुक्रवार रात हुई दोनों पक्षों में मारपीट मामले में एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए तल्लीताल थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शिकायतों पर कार्रवाई कर तीन नामजद समेत 14 लोगों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है।
शुक्रवार रात हल्द्वानी से आए युवकों व पोलोमेक्स होटल संचालक पक्ष में मारपीट हो गई। होटल संचालक कुंदन सिंह जीना का आरोप है कि कुछ युवक शौचालय का बहाना बनाकर होटल के कमरे में घुस गए। विरोध करने पर उन्होंने कर्मियों व परिजनों से मारपीट कर दी। उन्होंने होटल में तोड़फोड़ और 15 हजार नकदी चोरी का आरोप भी लगाया।
दूसरी ओर, हल्द्वानी निवासी हिमांशु मेहरा ने बताया कि कि वह दोस्त का जन्मदिन मनाने रेस्टोरेंट आए थे। पेट खराब होने पर पोलोमेक्स होटल में शौचालय पूछने गए, जहां होटल कर्मियों ने मारपीट कर दी। तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर हिमांशु मेहरा, कुंदन सिंह, यशवंत सिंह समेत 14 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।