उत्तराखंड: नैनीताल समेत इन इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी! पर्यटकों के खिले चेहरे..
उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद सीजन की पहली बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। राज्य में केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, चकराता, उत्तरकाशी के हर्षिल समेत ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी हुई। जो रविवार को रात तक जारी रही।
इधर, मसूरी, देहरादून समेत कई क्षेत्रों में कई जगह बूंदाबांदी हुई। मसूरी में बर्फबारी भी हुई। बर्फबारी के नजारे को देखकर पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए।
आज सोमवार को नैनीताल जिले के पहाड़पानी और धानाचूली में साल की पहली बर्फबारी हुई। सुबह करीब पांच बजे से शुरू होकर आधे घंटे तक हुई। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ ही किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।
वहीं, 9 बजे के बाद धूप खिलने से बर्फ गल गई। हालांकि किसानों ने जल्द बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है। धानाचूली के गोपाल सिंह, धमेंद्र बिष्ट, कृपाल सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह धानाचूली, चोरलेख, मनाघेर क्षेत्र में आधे घंटे तक हल्की बर्फबारी हुई है। उन्होंने कहा कि खेतों में लगी फसलों और फलों के लिए बर्फबारी और बारिश का होना जरूरी है।
इधर, मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिमी हवाओं से तेजी से उत्तराखंड में सर्दी बढ़ गई। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया, सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावनाएं हैं।