डेंगू के खात्मे के लिए नगर निगम ने किया टोल फ्री नंबर जारी, ऐसे होगा अब आपकी समस्या का समाधान


नैनीताल जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में डेंगू को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। 888-261-0000 वो टोल फ्री नंबर है जिस पर नगर निगम हल्द्वानी के अंदर रहने वाली आम जनता अपने घरों के आसपास के प्लाटों में भरे हुए बरसात के पानी को न निकाल पाने, नालियों में छिड़काव कराने की समस्या पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर 24 घंटे खुला रहेगा और 24 घंटे के अंदर आपकी समस्या का समाधान भीकर दिया जाएगा।
डेंगू के मामलों को देखते हुए नगर निगम हल्द्वानी काफी सावधानी और सतर्कता बरत रहा है। 1 से 60 वार्ड और वार्ड 60 से वार्ड 1 क़ी तरफ लगातार फॉगिंग और दवा छिड़काव का काम किया जा रहा है। डेंगू की रोकथाम के लिए लिहाज़ से सफाई नायक, बैणी सेना को काम में लगाया गया है। सभी पार्षदों से सूचनायें प्राप्त कर ली गई है, डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए ब्लीचिंग और अन्य संबंधित दवाओं का प्रयोग सभी वार्डों में लगातार कराया जा रहा है।
डेंगू बुखार की पहचान क्या है?
घातक डेंगू के लक्षण डेंगू की शुरुआत तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द, थकान, मितली, उल्टी, त्वचा पर लाल चकत्ते और भूख ना लगने जैसे लक्षणों से होती है। कई दिनों के बाद आमतौर पर 3-7 दिनों के बाद मरीज में गंभीर डेंगू के लक्षण आ सकते हैं।