उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी: कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व सीएम हरीश रावत ने की जनसभा..

हल्द्वानी- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जनसभा में कहा कि, “ललित जोशी का चेहरा हमेशा हंसता-मुस्कुराता है और वे हर समस्या में जनता के साथ खड़े रहते हैं। बीजेपी को सत्ता का घमंड हो गया है, और यही हाल रावण का भी था। आज बीजेपी को अपनी घमंडी राजनीति का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।” रावत ने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस का समर्थन करें, ताकि उनके दुखों का समाधान हो सके।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह स्थानीय चुनाव है। हमें क्षेत्रीय नेता चाहिए और वह सारे गुण कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी में मुझे नजर आते हैं। लोग महंगाई और बेरोजगारी की वजह से जनता त्रस्त है। आपके बच्चे बेरोजगार है। स्थानीय निकाय में आपके हर सुख दुख में साथ देने वाले ललित जोशी को अपने 23 जनवरी को वोट देकर विजई बनाना है।

विधायक सुमित हृदयेश ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “भेदभाव फैलाने की उनकी नीतियां हमारे वेदों के खिलाफ हैं। बीजेपी ने चुनावी वादा किया था कि टैक्स फ्री करेंगे, लेकिन आज तक कुछ नहीं किया। हमारे दौर में जो विकास हुआ, वही आज दिख रहा है, लेकिन बीजेपी के दौर में कोई बदलाव नहीं हुआ।” हृदयेश ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की और ललित जोशी को जनता के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बताया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दो महीने के अंदर होगी 1500 वार्ड बॉय की भर्ती..

वहीं जनसभा में ललित जोशी ने बीजेपी सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “आज सड़कों की हालत इतनी खराब है कि पानी की कमी से ज्यादा गड्ढों में पानी भरा है। बीजेपी केवल धर्म के आधार पर नफरत फैलाने का काम कर रही है। मैं वादा करता हूं, अगर आपने मुझे नगर निगम भेजा तो मैं यहां का नगर निगम ऑफिस स्थापित करूंगा और तीमारदारों के लिए एक गेस्ट हाउस बनवाऊंगा।” जोशी ने बीजेपी के प्रत्याशी की निंदा करते हुए कहा कि आज तक उन्होंने अपना कोई विजन जनता के सामने नहीं रखा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: युवती से बीच सड़क युवक ने की छेड़छाड़! लोगों ने पकड़कर..

इस दौरान पूर्व विधानसभा प्रभारी गोविंद कुंजवाल, विधायक सुमित हृदयेश, जिला अध्यक्ष राहुल छीमवाल, सतीश नैनवाल, हेमंत बगड़वाल, सुमित्रर भुल्लर, सतीश नैनवाल, पूर्व ब्लॉक भोला दत्त भट्ट, योगेश जोशी, विशाल भोजक, संजय बिष्ट, राजा फर्स्वाण, सचिन जलाल, गौरव मठपाल जी, दीपक साह, कानू बिष्ट, मनोज खुलबे, हिमांशु जोशी, विपिन थुवाल, बलजीत, भारती, महेश चंद्र गुप्ता, विनोद गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, रवि सागर और गोपाल कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0