इस दिन खुल रहे हैं चार धामों के कपाट, जल्द करा लीजिए रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा कि जल्द ही शुरुआत होने जा रही है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से हिंदू श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। चार धामों की यात्रा में पहुंचने वाले हिंदू श्रद्धालुओं की संख्या अब लाखों में पहुंच चुकी है। जिसके बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की एक-एक जानकारी सुरक्षित रखने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी अब खोल दी गई है। ऐसे में अगर आप भी आने वाले वक्त में चार धाम यात्रा पर आने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए कुछ तिथियां बेहद महत्वपूर्ण है। चार धामों में श्री यमुनोत्री धाम और श्री गंगोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुल रहे हैं। शिव के ज्योतिर्लिंग में शुमार श्री केदारनाथ धाम जी के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। जबकि भगवान विष्णु के धाम श्री बदरीनाथ धाम जी के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। चारों धामों में यात्रा शुरू करने के लिए सरकार दिन रात मेहनत कर रही है। हरिद्वार से लेकर गोमुख तक यात्रा मार्गो को दुरुस्त किया जा रहा है। केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले यात्रा मार्गों पर बर्फ हटाने का काम जारी है। केदारनाथ में तो अभी भी कई फिट बर्फ गिरी हुई है। लेकिन सरकार की कोशिश धाम के कपाट खुलने से पहले यात्रा मार्गो को दुरुस्त करने की है। सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद पूरी यात्रा तैयारियों पर निगाह बनाए हुए हैं।
शुरू हो चुका है रजिस्ट्रेशन
अगर आप चार धाम यात्रा पर आना चाहते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। आप सरकार की वेबसाइट पर जाकर दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
https://registrationandtouristcare.uk.gov.in
