उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: बनभूलपुरा के चार नशा तस्कर गिरफ्तार! लाखों की स्मैक बरामद..

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश के बाद नैनीताल पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत थाना लालकुआं और एसओजी की संयुक्त टीम ने चार नशा तस्करो को 60 नशीले इन्जेक्शन तथा 52 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि थाना लालकुआं और SOG पुलिस टीम द्वारा थाना लालकुआँ क्षेत्र के सुभाष नगर बैरियर पर चैकिंग के दौरान चार तस्करों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 60 नशीले इंजेक्शन तथा 52 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 15 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।

पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह नशीले इंजेक्शन चच्चा तथा शमीम निवासी बहेडी बरेली नाम के व्यक्तियों से खरीदकर लाए है। पुलिस इसके आधार पर तस्करी के श्रोत के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए नियमानुसार वैधानानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बीजेपी मेयर प्रत्याशी ने उत्तरायणी मेले में पहुंचे लोगों पर बरसाए फूल..

वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा- 08/21/29 NDPS एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त व बरामदगी..

01- तसलीम रजा पुत्र रजा हुसैन निवासी—इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास वनभूलपुरा नैनीताल के पास से20 अद्द Buprenorphine Injection 2 ml व 20 अद्द Avil 10 ml शीश (कुल- 40 अद्द)

02-शाहरूख पुत्र इसरार अहमद निवासी—ला0न0-17 वार्ड न0-25 थाना- वनभूलपुरा हल्द्वानी नैनीताल 10 अद्द Buprenorphine Injection 2 ml व 10 अद्द Avil 10 ml इंजैक्शन शीश (कुल-20 अद्द) के अन्तर्गत धारा– 08/22/29 NDPS Act

03- मौ0 शौएब पुत्र तनवीर अहमद मूल निवासी– मोहल्ला शेखुपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली (उ0प्र0) हाल निवासी—इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास वनभूलपुरा के पास 24 ग्राम शुद्ध वजन स्मैक।

यह भी पढ़ें -  मेंहदीपुर बालाजी गए देहरादून के परिवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत! धर्मशाला के कमरे में मिले…

04- मौ0 रिजवान उर्फ मंत्री पुत्र बसरूद्दीन R/O इन्द्रानगर मोहम्मदी मस्जिद के पास, वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा ( नैनीताल) के पास से 28 ग्राम स्मैक शुद्ध वजन (दोनो अभियुक्तगणो के पास से कुल-52 ग्राम स्मैक किमत- 15 लाख 60 हजार रू0)

दो आरोपी मौ. रिजवान, मौ. शाहरूख तथा तसलीम रजा पूर्व में भी NDPS एक्ट के अन्तर्गत जेल जा चुका है। जिनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Ad Ad