उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबर

उत्तराखंड: माणा बर्फीले तूफान से चार की मौत! अभी तक 50 मजदूरों का रेस्क्यू.. पांच की तलाश जारी..

चमोली जिले के माणा के पास शुक्रवार को आए एवलांच में दबे मजदूरों को निकालने के लिए सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर चल रहा है। अब तक 50 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। जिसमें से चार मजदूर जिंदगी की जंग हार चुके हैं।

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चमोली जिले में माणा के पास हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर मौके पर जारी राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षित बाहर निकाले गए श्रमिकों का कुशलक्षेम जाना। सीएम ने अधिकारियों को हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

बताते चलें कि शुक्रवार को आए एवलांच बर्फीले तूफान में करीब 55 मजदूर दब गए थे। यह सभी मजदूर सीमा सड़क संगठन से जुड़े हुए थे और सड़क बनाने का काम कर रहे थे। इनमें से 15 मजदूरों को थोड़ी देर बाद ही बाहर निकाल लिया गया था। बाकी को बचाने के युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नाम बदलकर युवती से एक साल तक दुष्कर्म! ऐसे खुला राज तो थाने पहुंची युवती..

आज हालात सुधरने पर माणा में हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और तीन घायल मजदूरों को हेलीकॉप्टर से जोशीमठ स्थित मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया।

पांच मजदूर अब भी लापता!

बताया जा रहा है रेस्क्यू टीम अब पांच मजदूरों की तलाश में जुटी हुई है। आर्मी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 50 मजदूरों को बाहर लाया जा चुका है। हालांकि इनमें से 4 जिंदगी की जंग हार चुके हैं। वहीं अन्य पांच मजदूर अब भी लापता है और उनको तलाशने की हर संभव कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: फिर राज्य आपदा केंद्र पहुंचे सीएम धामी! फिर की समीक्षा..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1