उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

गजराज ने लिया श्रीराम भक्त महिलाओं का आशीर्वाद!

हल्द्वानी। बीजेपी के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने हिंदू बाहुल इलाकों में अपने चुनाव प्रचार की जान झोंक दी है। रविवार को तो गजराज पूरी तरह से राम भक्ति में खोए नज़र आए। और अपने व्यस्त प्रचार कार्यक्रम के बीच श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पहुंचे।
दरअसल कमलुवागांजा रोड पर फूलदेई बैंक्वेट हॉल में अयोध्या में श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर एक विशेष कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम की खबर जैसे ही गजराज को मिली वो भी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने विशेषतौर पर श्रीराम भक्त महिलाओं से मुलाकात कर अपने और बीजेपी के लिए आशीर्वाद मांगा। गजराज बिष्ट ने कहा कि पांच सौ वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद हमको हमारे आराध्य देव प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में मिल पाया है। 22 जनवरी 2024 को लाखों संत महात्माओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्राण प्रतिष्ठा के ये तिथि हम सनातनी हिंदुओं के लिए किसी पर्व से कम नहीं। आप और हम मिलकर इस उत्सव को हर वर्ष मनाएं। गजराज ने बड़े आत्म विश्वास से कहा कि अगले साल होने वाले कार्यक्रम में वो स्वयं हल्द्वानी मेयर के रूप में इस उत्सव में हिस्सा लेंगे। यह सुनकर कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं और अन्य लोगों ने पूरी ताकत से जय श्रीराम के नारों से विजय उदघोष किया और विजयी होने का आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें -  पौड़ी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस! चार लोगों की गई जान.. दो दर्जन से ज्यादा घायल..

इस दौरान निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट , कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत , चन्दन बिष्ट, धीरज पांडे, भुवन जोशी, प्रमोद तोलिया, रेनू अधिकारी, महेश शर्मा, नवीन भट्ट, श्याम सिंह मेहरा, विनोद तिवारी, प्रताप बोहरा, बेला तोलिया, रेणु जोशी, गीता थूवाल, कमल पांडे, हेमंत भट्ट , विपिन पांडे समेत स्थानीय जनता भारी संख्या में मौजूद रही ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: युवती ने मैसेज कर लिखा.. ओके बाय मैं जा रही हूं! फिर उठाया खौफनाक कदम..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad