हल्द्वानी: बुआ की डांट से नाराज लड़की दिल्ली की बस में जा बैठी!


हल्द्वानी- नाराज लड़की घर छोड़कर दिल्ली जाने वाली बस में सवार होकर हल्द्वानी पहुंच गई । जिसके बाद रोडवेज कर्मियों ने लड़की को परेशान देख चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचना दी। लड़की अल्मोड़ा जिले की निवासी बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा निवासी लड़की रविवार दोपहर रोडवेज स्टेशन पहुंची और दिल्ली की बस में बैठ गई। लड़की काफी परेशान और डरी नजर आ रही थी। इस पर रोडवेज कर्मियों ने चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से उससे बातचीत की। लड़की ने बताया कि वह अल्मोड़ा जिले की निवासी है और अपनी बुआ के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है। इंटर करने के बाद वह आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि घर में किसी बात पर बुआ ने डांट दिया था। किसी ने युवती को बताया कि दिल्ली में आसानी से जॉब मिल जाती है। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बताया कि युवती ने प्रशासनिक सेवा में जाकर सेवा करने की इच्छा जताई है।
बुआ को मामले की जानकारी दे दी गई है। वह परिजनों के साथ जाने को तैयार हो गई है। सोमवार को परिजन यहां पहुंचेंगे। इस दौरान हल्द्वानी डिपो इंचार्ज विद्या जोशी, लुकमान सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन की सुपरवाइजर प्रेमा तिवारी, अजय कुमार आदि मौजूद थे।