हल्द्वानी: परिवार संग बुआ के घर गया था फौजी! चोरों ने घर में लगा दी सेंध..
हल्द्वानी- थाना मुखानी क्षेत्र में चोरों ने एक फौजी के घर में सेंध लगा दी। फौजी परिवार समेत बुआ के घर बर्थडे मनाने गए थे। जब वह वापस परिवार संग लौटा तो घर अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोर घर से सोने-चांदी के जेवर और नगदी लेकर फरार हो चुके थे। अब फौजी की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार भगवानपुर वसुंधरा विहार मुखानी निवासी अशोक कुमार पुत्र हरिराम फौज में कार्यरत हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने लिखा कि बीती 6 जनवरी को वह अपने परिवार के साथ बुआ के घर पर आयोजित जन्मदिन समारोह में गया था। इस बीच चोर दरवाजे पर लगे ताले तोड़ घर दाखिल हो गए और अलमारी से रखी एक तोले की सोने की अंगूठी, चांदी के पाजेब, बिछुवा, 300 ग्राम चांदी के आभूषण के अलावा 10 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। इसके अलावा सेना का पहचान पत्र भी गुम हो गया। पीड़ित फौजी ने पुलिस को मामले में तहरीर सौंपी है।
इधर मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी के जरिये आरोपियों की शिनाख्त और तलाश की जा रही है।