उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: गाय की मौत से आहत 15 की बच्ची ने उठाया ख़ौफनाक कदम!

Ad

हल्द्वानी- आपने जानवरों और इंसानों की अनोखी प्रेम की कहानी सुनी होगी। अपने हाथी मेरा साथी जैसी फिल्म भी देखी होगी। लेकिन यह फिल्म असल जिंदगी में भी साबित होती है। ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तराखंड के हल्द्वानी में जहां पर एक लड़की अपनी गाय के प्रेम में इतनी पागल हुई कि उसकी मौत का सदमा सहन नहीं कर सकी। और उसने गाय की मौत के बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया।

मामला हल्द्वानी के दमुवाढूंगा इलाके का है। जहां पर एक 15 साल की बच्ची अपनी बेजुबान गाय से इतना प्यार करती थी कि उसकी मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने अपनी गाय की मौत के बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया।

घर में पली गाय की मौत से आहत एक किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। किशोरी का शव घर के पीछे बने बाथरूम में लटकता मिला। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  
 
जानकारी के मुताबिक कैनाल रोड दमुवाढूंगा काठगोदाम निवासी केशव दत्त पलड़िया वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। वह घर में 15 वर्षीय बेटी जया व पत्नी के साथ रहते हैं। केशव के मुताबिक उन्होंने घर में एक गाय पाली थी, जो उनकी बेटी जया के बचपन के समय से ही घर में थी। जया को गाय से बेहद प्रेम था। बीते सोमवार को गाय की मौत हो गई। गाय की मौत से वह बुरी तरह सदमे आ गई और फूट-फूट कर पूरे दिन रोती रही।

यह भी पढ़ें -  प्यार में दीवाना "भांजा" मामी को लेकर फरार! मामा पहुंचा थाने..

किशोरी के पिता ने बताया कि हादसे वाले दिन उसने खाना भी नहीं खाया। घर वालों ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी से बात नहीं की और मंगलवार को अचानक लापता हो गई। सुबह से शाम तक परिवार वाले उसे खोजते रहे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शाम ढलने पर जब परिजन घर के पीछे बने बाथरूम में पहुंचे तो उनके होश उड़ हो गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कहासुनी के बाद पत्नी ने पति पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग!

रस्सी के सहारे जया का शव लटक रहा था। आनन-फानन में परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में डॉक्टर की सूचना पर काठगोदाम पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि घटना के पीछे गाय की मौत से आहत होने की बात सामने आई है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0