हल्द्वानी: 48 लाख की स्मैक के साथ यूपी के 2 तस्कर गिरफ्तार, सीओ नितिन लोहनी ने किया खुलासा..

हल्द्वानी: मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत नैनीताल पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 2 नशा तस्करों को 48 लाख की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान राजकीय इन्टर कॉलेज मोतीनगर के पास हाईवे पर बाइक सवार दो 2 नशा तस्करों तस्लीम खान (36) पुत्र नन्हे खान निवासी ग्राम रोहनिया थाना बहेड़ी जिला बरेली यूपी और मो. राशिद खान (25) पुत्र आलम साह निवासी ग्राम परेवा वैश्य थाना जहानावाद जिला पीलीभीत यूपी को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से करीब 162.14 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 48 लाख रुपए है।
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह स्मैक शीशगढ़ जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर हल्द्वानी में तस्करी के लिए लाए थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस द्वारा दोनों तस्करों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों की स्प्लेंडर बाइक संख्या UP 25 CY 0703 को भी सीज किया गया है।
वहीं पुलिस टीम को एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा 2,500 रुपए की धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।





