उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी: निकाय चुनाव में मेयर के टिकट के लिए 28 दावेदारों ने दिए आवेदन!

हल्द्वानी- निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हल्द्वानी में निकाय चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए गोविंद सिंह कुंजवाल ने शनिवार को स्वराज आश्रम में नगर निगम के मेयर की सीट के लिए दावेदारों से आवेदन लिए है। इस दौरान करीब 28 कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मेयर की टिकट के लिए दावेदारी करते हुए स्वयं को योग्य बताया और अपने लिए टिकट की दावेदारी पेश की।

कई दावेदारों ने जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ का दावा करते हुए टिकट की पैरवी की तो कई दावेदार अपनी समाज सेवा के बल पर टिकट मांगते नजर आए। वहीं इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

निकाय चुनाव के प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि जिन लोगों ने मेयर के टिकट के आवेदन दिए हैं। उन सभी आवेदनों को हाईकमान के पास भेजा जाएगा। उसके बाद जो भी हाईकमान से एक नाम टिकट के लिए निश्चित होगा। सभी शेष दावेदार सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर मेयर के प्रत्याशी को चुनाव जिताने में जुट जाएंगे। हल्द्वानी की सीट कांग्रेस की झोली में डालेंगे।

बता दें कि मेयर के टिकट की दावेदारी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी, योगेश जोशी, जया कर्नाटक, राधा आर्य, सौरभ भट्ट, हेमंत बगड़वाल, हरीश मेहता, लेबेंद्र सिंह, गोविंद बिष्ट समेत करीब 28 दावेदारों ने अपना दावा पेश किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad